बहराइच: आटो सवार लोगों को डंपर ने रौंदा, पांच की मौत, 10 घायल.

बहराइच में गुरुवार देर रात एक बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. आटो सवार लोगों को लखनऊ बहराइच मार्ग डंपर ने रौंद दिया. हादसे में आटो सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग गंभीर लोग से घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मृत लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी लोग तिलक कार्यक्रम से वापस अपने घर आ रहे थे. जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी निवासी मंशाराम की बेटी का विवाह कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के रुकनापुर गांव से तय हुआ था. गुरुवार को तिलक कार्यक्रम था. जिस पर मंशाराम रिश्तेदार और परिवार के लोगों के साथ तिलक लेकर रूकनापुर गांव आटो से गया था. तिलक कार्यक्रम निपटाने के बाद सभी रात में वापस लौट रहे थे. रात एक बजे के आसपास सभी आटो सवार लखनऊ बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली के मदनी हॉस्पिटल के सामने पहुंचे.

तेज रफ्तार में डंपर ने आटो को रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. इसमें लड़की की बहन भी शामिल है. जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. कोतवाल दद्दन सिंह, सीओ कमलेश सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल भी पहुंच गए. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. कोतवाल ने बताया कि हादसे में आटो सवार पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि डंपर चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है. उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है. चार बजे तक मची रही अफरा तफरी लखनऊ बहराइच मार्ग पर रात एक बजे के बाद हुए हादसे से पुलिस और प्रशासन में अफरा तफरी मची रही. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ डीजी ऑफिस लखनऊ समेत अन्य अधिकारियों के फोन रात भर बजते रहे. सुबह पांच बजे लोग अपने क्षेत्र को गए.

Related Articles

Back to top button