आकाश न्यू जनरेशन का हुआ सफल परीक्षण, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल: DRDO

भारत के रक्षा क्षेत्र को और मजबूत बनाने में अहम कदम उठाया गया है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अधिकारियों ने आज बताया. ‘भारत ने ओडिशा के बालासोर के तट पर आकाश NG का टेस्ट फायर किया जो सफल रहा है. बीते दो दिनों में 30 किमी की रेंज में मार करने वाली यह दूसरी मिसाइल का टेस्ट फायरिंग है.’

इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को हैदराबाद स्थित DRDL(Defence Research & Development Laboratory) में विकसित किया गया है।

DRDO ने किया मिसाइल का सफल परीक्षण:

इसमें DRDO की प्रयोगशालाओं की भी सहायता ली गई है। जहां से इस परीक्षण को किया गया वहां सभी उपकरण जैसे मल्टीफंक्शन रडार, कमांड, कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सिस्टम और लॉन्चर मौजूद थे।

DRDO, BDL, BEL, भारतीय वायु सेना और देश के रक्षा उद्योग को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 21 जुलाई को भी आत्मनिर्भर भारत के तहत DRDO ने स्वदेश निर्मित कम वजन वाले पोर्टेबल एंटीटैंक मिसाइल का परीक्षण किया था।

Related Articles

Back to top button