दिनेश लाल यादव द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सम्मानित किया गया ।

दिनेश लाल यादव द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सम्मानित किया गया ।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

आजमगढ़ में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत संचालित खेत तालाब योजना के लाभार्थियों को आजमगढ़ के मेहनगर तहसील भोरमपुर गांव में भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वार सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ऐसे किसान, जिन्होंने सिंचाई के अभाव में खेती नहीं कर पाते थे वह अब खेती के साथ-साथ मछली पालन का भी कार्य कर रहे हैं। जिन लोगों ने इस योजना में बेहतर और जमीनी स्तर पर लाभ पाया है ऐसे किसानो से कार्यक्रम स्थल पर संवाद किया गया। जिससे अन्य किसान भी प्रभावित होकर अपनी किसी एवं अन्य स्रोत को बढ़ा सकें। कृषि उपनिदेशक एवं भूमि सरंक्षण अधिकारी द्वारा सांसद को बुके व माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि हमारे पीएम मोदी जी की सोच हमेशा दूरदर्शी रही है वह किसानों को एक साथ कई लाभ देना चाहते हैं ,जिससे वह अपनी आमदनी कई गुना बढ़ा सकें। वही किसान अनंत यादव ने बताया कि पहले हमारे खेत सिंचाई के अभाव में उषड़ रहते थे पर अब फसल उत्पादन के साथ हम मछली पालन का कार्य कर रहे हैं ।

रिपोर्टर – राकेश वर्मा

Related Articles

Back to top button