अनाधिकृत निर्माण पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर

आज़मगढ़: आजमगढ़ शहर में रोडवेज बाईपास रोड पर ADA के बुलडोजर ने अवैध व अनधिकृत निर्माण को गिराने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान शहर कोतवाली की फोर्स मौजूद रही। एडीए की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति रही, जिनके निर्माण ढहाए जा रहे थे उन्होंने विरोध के साथ ही तमाम तर्क देने की कोशिश की लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी से विरोध ज्यादा देर नहीं चल पाया। आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के सचिव बैजनाथ ने बताया कि मास्टर प्लान के अंतर्गत नदी किनारे के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में निर्माण कराए गए थे जब निर्माण शुरू हुआ था तब एडीए की तरफ से सभी भवन स्वामियों को नोटिस भी जारी हुई थी लेकिन इसके बाद भी चोरी चुपके धीरे-धीरे निर्माण कार्य चलता रहा। एडीए टीम जब मौके पर फिर जांच करने पहुंची तब निर्माण होता मिला जिसके बाद जेसीबी बुलवाकर नियमानुसार कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी तरफ जिन के निर्माण को गिराया जा रहा था उन्होंने एडीए में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए कहा कि वहां के कर्मचारी उनसे ₹1 लाख भी लिए थे और कहे थे कि धीरे-धीरे निर्माण करते रहें। कोई दिक्कत नहीं होगी वहीं यह भी आरोप लगाया कि केवल चिन्हित लोगों पर ही कार्रवाई हो रही है। जबकि कई निर्माण कार्य ग्रीन बेल्ट में किए जा चुके हैं जिस पर एडीए कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Related Articles

Back to top button