परिषदीय विद्यालयों की जिलास्तरीय प्रतियोगिता में सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों ने दिखाया दम

खेल कूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में संस्कारों का विकास

आजमगढ शहर के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में संस्कारों का विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का विशेष योगदान है।

कम संसाधनों में इतने बड़े आयोजन के लिए जिले के शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी बधाई के पात्र है, मैं इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक( मा)आजमगढ योगेंद्र कुमार सिंह एवं  अमरनाथ राय सहायक शिक्षा निदेशक( बेसिक) आजमगढ़ मंडल आज़मगढ़ को स्मृति चिह्न प्रदान कर दोनों अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पिपरी, कोयलसा की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट मदिया, मेहनगर की सोहिता चौहान ने प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय छपरा सुल्तानपुर, सगड़ी की रागिनी सोनकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय बीबीगंज, फूलपुर के सत्यम ने प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय दसमडा, मार्टीनगंज के सागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक स्तर 100 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय पूरा अचानक, निजामाबाद की आँचल यादव ने प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय बनकटिया,सगड़ी की निशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर 100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय बीबीगंज, फूलपुर के सत्यम ने प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय जियासड,मेहनगर के अमन त्रिपाठी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर 100 मीटर बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय चेवार पश्चिम, लालगंज की अल्पना ने प्रथम तथा कम्पोजिट विद्यालय कोटा, मेहनगर की अनिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर 100 मीटर बालक वर्ग मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीबीगंज, फूलपुर के दिनेश ने प्रथम तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरादपुर ,सगड़ी के राकेश द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहसंयोजक श्री महेंद्र प्रसाद खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, क्रीड़ा प्रभारी दीनानाथ साहनी खण्ड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह,अनिता साइलेंस, केदार यादव,उमा शंकर सिंह,जितेंद्र राय,बंश बहादुर सिंह, अभिमन्यु यादव ,अतुल सिंह, के के उपाध्याय, राकेश मणि त्रिपाठी,मनोज कुमार त्रिपाठी, दिनेश चन्द्र पाण्डेय,कमलेश यादव,आयशा खान,जिला स्काउट मास्टर दिनेश सिंह,राम सिंह,रंजय श्रीवास्तव, सुनील राय, राम प्रकाश सिंह,सन्तोष राय,अंजनी मिश्र, निखिल उपाध्याय, अभिषेक राय, अवनीश पाण्डेय,डी एस त्रिपाठी,सुग्रीव कुमार,लाल जी यादव,कृष्णा नन्द विश्वकर्मा, रणंजय सिंह,अजय मौर्य,रविन्द्र यादव आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button