राजस्थान में भारत और यूएई की सेवा दिखाएंगे दम… क्या है डेजर्ट साइक्लोन एक्सरसाइज

यूएई वहीं जहां पिछले साल का 28 सम्मेलन हुआ था और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए वह कल यानी मंगलवार से भारतीय सेवा के साथ मिलकर संयुक्त सैन्य अभ्यास करने जा रहे हैं|

यह अगले दो हफ्ते तक राजस्थान के थार रेगिस्तान में चलेगा | भारत और यूएई यानी दोनों संयुक्त अरब अमृत दोनों की रणनीतिक साझेदारी है 2 जनवरी 2024 यानी मंगलवार के डेजर्ट साइक्लोन नाम से दोनों देश एक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करने जा रहा है यह भारत और युवा के रिश्तों में भी एक मील का पठार कहां जा रहा है यह सैन्य अभ्यास 2 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक चलेगा सैन्य अभ्यास राजस्थान में होने जा रहा है| इस सैन्य अभ्यास का मकसद है कि शहरी क्षेत्र में होने वाले ऑपरेशन में दोनों देशों की सीन दक्षता हासिल करें और सैन्य अभ्यास के दौरान भारत और युवाई दोनों देशों की सीन अपनी बेहतरीन सिक और समक्ष को एक दूसरे के साथ साझा करेंगे राजस्थान का थार का इलाके संयुक्त अभ्यास के लिए चुना गया है|

Related Articles

Back to top button