पेंशन बहाली को लेकर एक बार फिर प्रदर्शन…

प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कई वर्षों से कर्मचारी रोड से सदन तक संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अभी तक इनकी मांगे अभी पूरी नही हुई। सिद्धार्थनगर ज़िले में आज मुख्यालय पर सफाई कर्मचारी संघ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक बार फिर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में सफाईकर्मियों ने तख्तियां लेकर बाइक की रैली निकाली और प्रदर्शन करके पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग।यह रैली मुख्यालय के बीएसए ग्राउंड से निकल कर मुख्यालय के कलक्ट्रेट परिसर तक जा कर ख़त्म हुआ । इस रैली में सफाई कर्मचारी संघ के ज़िलाध्यक्ष रणजीत कुमार एवं महामंत्री लल्लन भास्कर समेत सैकड़ों की संख्या में ज़िले भर के सफाईकर्मियों ने बढ़-चढ़ कर प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर मौजूद सफाई कर्मचारी संघ के ज़िलाध्यक्ष रणजीत कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूरे प्रदेश में यह हड़ताल चल रहा है क्योंकि सांसद,विधायक,मुख्यमंत्री जिनकी भी सरकार आई सभी लोगों ने सरकार आने पर पेंशन लिया लेकिन जब कर्मचारी की बात आती है कर्मचारी की बात आती है तो इनको जूं नही रेंगता है पुरानी पेंशन देने के लिए इनके पास कोई हक़ अधिकार नही है और जब हम लोग लड़ाई लड़ते है धरना प्रदर्शन करते है तो यह सरकारें एस्मा लगाने का कार्य करती है अगर जरूरत पड़ेगी तो हम लोग सर कटवाने के लिए भी तैयार हैं लेकिन पुरानी पेंशन जरूर लेकर आएंगे। प्रदेश व् ज़िले के कर्मचारियों के इस तरह के प्रदर्शन तो लगातार हो रहे हैं लेकिन इनकी सुनवाई कौन सी सरकार करेगी यह भी एक महत्वपूर्ण बिंदु है।

Related Articles

Back to top button