देश में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की मांग: प्रदीप दत्ता

गाजियाबाद। गाजियाबाद में आधुनिक इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे। बुधवार को जीटी रोड पर एक बड़ा इलेक्ट्राॅनिक ब्रांड आउटलेट शुरू हुआ।
गाजियाबाद महानगर में जीटी रोड पर बुधवार को पैनासोनिक लाइफ साॅल्यूशन का एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट लांच हुआ। कंपनी के अल्टरनेट चैनल बिजनेस हैड प्रदीप दत्ता ने उद्घाटन के बाद कहा कि देश में इलेक्ट्रोनिक के अत्याधुनिक उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है और भविष्य में भी इसके बढ़ने की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं। इसी कारण देश की इलेक्ट्रीकल्स कंपनियां ऐसे अत्याधुनिक उत्पादों का निर्माण कर रही है जो अंतराष्ट्रीय मानकों का भी पूरा करती है। पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया भी लगातार मार्केट में अपना हिस्सा बढ़ा रही है। यह कंपनी का देश में तीसरा और एनसीआर क्षेत्र में पहला ईबीओ है। ईसीएम क्षेत्र के अलावा कंपनी भारत में स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स, हाउसिंग, होम ऑटोमेशन और ईवी चार्जर्स के क्षेत्र में भी परिचालन करती है। उन्होंने कहा कि इस ब्रांड आउटलेट में एंकर और पैनासोनिक के सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के आकर्षक उत्पाद होंगे। इनमें आवासीय ग्राहकों के लिये एडवांस्ड इलेक्ट्रिकल वायरिंग उपकरण, स्विचगियर, वायर्स, एलईडी लाइटिंग सॉल्यूशंस, आईएक्यू (फैन्स) और कॉमर्शियल तथा इंडस्ट्रीयल सेगमेंट के लिये ईवी चार्जर्स शामिल हैं। गाजियाबाद की रियल एस्टेट कंपनियों, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनरों और उपभोक्ताओं के लिये एक उत्प्रेरक का काम करेगी और उन्हें ज्यादा सुरक्षा, सुविधा और सहजता का बेजोड़ अनुभव देगी। होम ऑटोमेशन, वायरिंग उपकरणों, स्मार्ट और बिजली बचाने वाले उत्पादों की व्यापक श्रृंखला है। उन्होेंने कहा कि कपंनी आने वाले एक साल में पूरे देश में इस तरह से 100 आउटलेट खोलेगी। इस मौके पर फ्रैंचाइजी ओनर रोहित गर्ग ने कहा गाजियाबाद एक तेजी से बढ़ रहा रियल एस्टेट बाजार है, जहाँ अत्याधुनिक उत्पादों की मांग बढ़ रही है। यह शोरूम उपभोक्ताओं को असली लुक और अहसास का बेहतरीन अनुभव देगा और विशिष्ट फीचर्स की पेशकश करेगा, जिससे उपभोक्ताओं द्वारा उत्पादों को चुनने की प्रक्रिया बेहतर होगी और वे पूरी सुविधा, सुरक्षा और सहजता के साथ अपनी पसंद का उत्पाद चुन पाएंगे।

Related Articles

Back to top button