Covid Alert: दिल्ली-यूपी में कोरोना की हुई एंट्री, यहां मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज.. इस बार अलग हैं लक्षण

एशियाई देशों में कोविड-19 की एक नई लहर फिर से फैलने लगी है और अब इसका असर भारत में भी दिखने लगा है। हाल ही में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कोरोना के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और दिल्ली में मिले इन नए मामलों ने इस बात की चेतावनी दे दी है कि हमें एक बार फिर सतर्क और सजग रहने की जरूरत है।
गुरुग्राम में दो पॉजिटिव केस: ट्रैवल हिस्ट्री बनी वजह
गुरुग्राम में 22 मई को दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें एक महिला और एक बुजुर्ग शामिल हैं। 31 वर्षीय महिला हाल ही में मुंबई से दिल्ली लौटी थी और कोरोना जैसे लक्षण महसूस होने पर जांच करवाई, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। वहीं, बुजुर्ग मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन लक्षण उभरने के बाद उनकी जांच की गई और वे भी संक्रमित निकले।
फरीदाबाद में मिला नया मरीज, JN.1 वेरिएंट से संक्रमित
फरीदाबाद में 28 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। जब उसे बुखार, गले में खराश और सिरदर्द की शिकायत हुई, तो उसने नजदीकी क्लीनिक में जांच करवाई, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। जांच में सामने आया कि वह कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से संक्रमित है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है।
तीनों मरीजों को किया गया आइसोलेट, निगरानी तेज
गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा है और उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है। संक्रमित महिला और बुजुर्ग को घरेलू निगरानी में रखा गया है, जबकि फरीदाबाद निवासी युवक को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है। वर्तमान में सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
यूपी में हालात स्थिर
सीएम योगी ने बताया कि फिलहाल राज्य में नए वेरिएंट के कोई एक्टिव मामले नहीं हैं और न ही पुराने कोई कोविड के मामले हैं। इसलिए, राज्य में फिलहाल हालात स्थिर हैं लेकिन विदेशों में बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए सावधानी और निगरानी दोनों करना जरूरी है। किसी भी तरह की लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है।
JN.1 वेरिएंट के लक्षण और पहचान
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, JN.1 वेरिएंट के लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हो सकते हैं लेकिन यह तेजी से फैलता है। इसके प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं:
- बुखार
- सिरदर्द
- गले में खराश
- नाक बहना
- खांसी
- उल्टी, दस्त और मतली
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, जारी की गाइडलाइंस
तीनों मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। संक्रमितों की ट्रैवल और मेडिकल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो हाल ही में उन राज्यों या देशों से लौटे हैं जहां कोरोना अभी भी एक्टिव है।
लक्षणों को नजरअंदाज न करें, समय पर जांच करवाएं
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के लक्षण को हल्के में न लें। अगर बुखार, सर्दी, गले में दर्द या सांस लेने में परेशानी हो रही हो तो तुरंत जांच करवाएं और खुद को आइसोलेट करें। समय रहते इलाज शुरू करने से संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है।
सावधानी ही बचाव: हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
विशेषज्ञों के अनुसार, बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है। ऐसे लोगों को बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी गई है, खासकर अगर पिछली डोज को 6 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। यह संक्रमण की गंभीरता को काफी हद तक कम कर सकता है।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
दिल्ली-एनसीआर में मिले नए कोरोना मामलों ने यह संकेत दे दिया है कि वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए आवश्यक है कि हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, अनावश्यक भीड़ से बचें, मास्क पहनें और हाथों की स्वच्छता बनाए रखें। सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना न केवल हमारी, बल्कि समाज की भी जिम्मेदारी है।