Delhi Metro: चालक रहित मेट्रो ट्रेन को PM मोदी ने दी हरी झंडी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 28 दिसंबर यानी आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की मजेंटा लाइन पर देश की पहली चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ प्रधानमंत्री एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) सेवा की भी शुरूआत की। इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।

भविष्य की जरूरतों के लिए देश को करना होगा तैयार- पीएम मोदी
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, ‘भविष्य की जरूरतों के लिए देश को आज तैयार करना गवर्नेंस का अहम दायित्व है। लेकिन कुछ दशक पहले जब शहरीकरण का असर और प्रभाव बिल्कुल साफ था उस समय अलग ही रवैया देश ने देखा। देश की जरूरतों को लेकर उतना ध्यान नहीं था, आधे-अधूरे मन से काम होता था, भ्रम की स्थिति बनी रहती थी।’

Related Articles

Back to top button