नीतीश कुमार के बचाव में उतरे सुशील मोदी, BJP-JDU के गठबंधन पर कही ये बात

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 6 विधायकों के बीजेपी (BJP) में शामिल होने पर बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) काफी नाराज हैं। बीजेपी से नीतीश की नाराजगी इस कदर फूटी कि उन्होंने यह तक कह दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की कोई भी लालसा नहीं थी, उन पर दबाव डाला गया था तब जाकर उन्होंने मुख्यमंत्री पद का पदभार ग्रहण किया।

नीतीश के इस बयान पर अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व वर्तमान राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जद (यू) के लोगों ने कहा है कि अरुणाचल में जो कुछ भी हुआ है उसका असर बिहार और बिहार सरकार के गठबंधन पर नहीं होगा। बिहार के अंदर भाजपा-जदयू का गठबंधन अटूट है। नीतीश जी के नेतृत्व में पूरे पांच साल तक काम करेगी सरकार।

 

Related Articles

Back to top button