मनीष सिसोदिया को मिल सकती है बेल

दिल्ली:दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए ईडी की भी एंट्री हो चुकी है। तीन दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में अरेस्ट कर लिया है। सात दिनों की सीबीआई रिमांड के बाद मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं। तिहाड़ जेल में ईडी मनीष सिसोदिया से लगातार पूछताछ कर रही है। सिसोदिया के खिलाफ शराब नीति मामले में 100 करोड़ रुपये से अधिक लेन देन में शामिल होने का आरोप है। दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट से मनीष सिसोदिया की जमानत पर 31 मार्च को फैसला आएगा। उधर, दिल्ली की एक अदालत ने इसी मामले के एक अन्य अभियुक्त समीर महेंद्रू की जमानत अवधि बढ़ा दी है। मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य अभियुक्तों को पहले ही जमानत दी जा चुकी है।सिसोदिया ने अपनी याचिका में आगे कहा है कि वह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर रह चुके हैं और समाज में उनकी एक अलग छवि है। वहीं, सिसोदिया की जमानत का विरोध करते हुए सीबीआई ने कहा कि अगर उन्हें जमानत दे दी जाती है, तो इससे हमारी जांच प्रभावित और कमजोर होगी।

Related Articles

Back to top button