दिल्ली: एतिहासिक धरोहरों पर शुरू किया जाएगा लाईट एंड साउंड शो

नई दिल्ली : कोविड-19 (Coronavirus) के चलते बंद किए गए ऐतिहासिक धरोहरों पर लाईट एंड साउंड शो को दोबारा शुरू किए जाने को लेकर हरी झंडी दिखा दी गई है। जिसके बाद जल्द ही लालकिला व पुराना किला में लाइट एंड साउंड शो पर्यटकों को देखने को मिल सकता है। इसे लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की डायरेक्टर माॅन्यूमेंट-2 की ओर से सभी रिजनल डायरेक्टर, सुपरिटेंडेंट ऑर्कियोलॉजिस्ट को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

पर्यटकों की सीमा बढ़ाने पर विचार

यही नहीं ऐतिहासिक धरोहरों पर पर्यटकों की सीमा जो पर्यटन व संस्कृति मंत्रालय द्वारा तय की गई थी, उसे भी बढाने का निश्चय लिया गया। धरोहरों पर पर्यटकों की संख्या कितनी रखी जाएगी इसे तय करने का काम उस ऐतिहासिक धरोहर के सुपरिटेंडेंट ऑर्कियोलॉजिस्ट व प्रत्येक जिले में बनाए गए डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट कमिटी के चैयरमेन यानि डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट मिलकर तय करेंगे।

क्यूआर कोड की है व्यवस्था

इसके अलावा जिन धरोहरों पर क्यूआर कोड की व्यवस्था या फिर नेटवर्क संबंधित दिक्कतें हैं, वहां फिजिकली टिकट दी जाएगी। लेकिन इन सभी छूट के साथ कोविड को लेकर उन सभी दिशानिर्देशों को कडाई से मानना होगा जोकि गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय द्वारा निर्देशित किए गए हैं।

1500 पर्यटक एक बार में आ सकते हैं

अभी तक सर्वाधिक पर्यटकों की संख्या राजधानी दिल्ली में कुतुबमीनार व लालकिला को मिली थी, यहां 1500 पर्यटक एक स्लाॅट में आ सकते थे और अन्य धरोहरों में 1 हजार प्रति स्लाॅट पर्यटकों की संख्या तय की गई थी।

Related Articles

Back to top button