दिल्ली: DCP केपीएस मल्होत्रा को केंद्रीय गृह मंत्री के उत्कृष्टता पदक 2021 से किया सम्मानित

नई दिल्ली. तत्कालीन NCB के डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशन और मौजूदा दिल्ली पुलिस सीपी सचिवालय में पदस्थ DCP केपीएस मल्होत्रा ​​को साल 2021 के केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस के अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी काम किया है. मल्होत्रा ने साइकोट्रोपिक पदार्थों के पहले डार्कनेट पर ड्रग्स की खरीद फोरख्त के भारत के पहले ऑपरेशन की तफ्तीश कर उसका खुलासा किया था. जिसमे लखनऊ के एक बेहद ही पड़े लिखे लड़के दीपू सिंह को गिरफ्तार किया गया था. वहीं भारत में पहला एथेरियम माइनिंग रिग, भारत का पहला साइबर टेरर केस और जासूसी के मामलों का भंडाफोड़ भी किया है. उन्होंने MoPNG (पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय) जासूसी मामले, आर्थिक कमजोर वर्ग प्रवेश घोटाले, गॉडमैन नारायण साई की गिरफ्तारी और अंडरवर्ल्ड से संबंधित मामलों सहित विभिन्न हाई-प्रोफाइल मामलों की भी तफ्तीश की है. वह एसआईटी का भी नेतृत्व कर रहे थे, जिसने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए ड्रग्स से जुड़े मामले की जांच की थी.

 

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर से सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन मामले में पूछताछ भी केपीएस मल्होत्रा खुद कर चुके हैं. दिल्ली दंगों की बेस्ट इन्वेस्टिगेशन के लिए और दिल्ली दंगो में आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा मर्डर केस में सर्वश्रेष्ठ जांच के लिए गृह मंत्रालय का उत्कृष्टता पुरस्कार क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल को मिला है. दंगाइयों द्वारा मारे गए आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में एसीपी संदीप लांबा की टीम ने जांच की थी , इस मामले में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

Related Articles

Back to top button