राम मंदिर शिलान्यास की पूर्व संध्या पर श्रीकल्कि नगरी में दीपावली

अयोध्या मे दीपोत्सव देश भर में दिवाली और अब भगवान श्रीविष्णु के दसवें अवतार श्रीकल्कि नगरी सम्भल में राम मंदिर शिलान्यास की पूर्व संध्या पर आज दिवाली है, जी हां राम मंदिर के शिलान्यसा से पहले सम्भल में दीपोत्सव हो रहा शंख ध्वनि और दीपों से भारत का नक्शा और उसमें जयश्रीराम अंकन की सम्भल से अपार खुशियों की तस्वीरें सामने आई हैं।

राम मंदिर के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर भगवान श्रीविष्णु के दसवें अवतार श्रीकल्कि नगरी सम्भल पौराणिक और ऐतिहासिक नगरी है, कल्कि नगरी में हिंदू समुदाय में अपार खुशी है, सीएम योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर सदर इलाके में विहिप कार्यकर्ताओं ने दीपोत्सव मनाया, कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर दीपों से भारत का नक्शा बनाया, जिसमें दीपों से जयश्रीराम अंकित किया, इस मौके पर भगवान श्रीविष्णु के दसवें अवतार श्रीकल्कि नगरी सम्भल की भूमि पर शंख ध्वनि राम नाम संकीर्तन जैसी तमाम खूशियों की तस्वीरें नजर आई हैं, विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने मंदिर को भव्यतम और इस मौके को अपार खुशियों वाला बताया है, देखें राम मंदिर के दीपोत्सव की सम्भल से आई शानदार तस्वीरें।

Related Articles

Back to top button