स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मियों की रोजी-रोटी पर संकट,

शासन ने कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का दिया नोटिस,

उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में की गई आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों की रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है शासन ने कर्मचारियों को 30 जून को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है कर्मचारियों ने नियमितीकरण कर सेवा विस्तार की मांग की है वही सुनवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

मामला संभल जनपद के सामने आया है जहां स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों की सेवा समाप्ति का संकट मंडरा रहा है जिसको लेकर वह दरबदर भटक रहे हैं इतना ही नहीं कर्मचारियों की बात सुनने को कोई तैयार नहीं है कर्मचारियों के अनुसार कोरोना काल में उन्होंने जान हथेली पर रखकर सेवा की है वहीं लैब से जुड़े कर्मचारियों ने कहा भले ही कोरोना के टेस्ट घटे हैं मगर हेपेटाइटिस समेत तमाम दूसरे टेस्ट वह सफलतापूर्वक कर रहे हैं। सेवा विस्तार कि उन्हें जरूरत है संविदा आउटसोर्स कांटेक्ट कर्मियों में भारी तादाद में कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर समेत वह कर्मचारी हैं जो कोरोना के मामले घटने के बावजूद स्वास्थ्य महकमे में दूसरे काम बखूबी संभाल रहे हैं कर्मचारियों ने जहां स्वास्थ्य महकमे में अपनी उपयोगिता बताई वही अपनी रोजी रोटी के लिए सेवा विस्तार की मांग की।

Related Articles

Back to top button