वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम

गाजियाबाद | जनपद गाजियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम, अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के माध्यम से लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है | इसी के क्रम में 8 मार्च को पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम अभय कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संदीप कुमार सिंह की टीम द्वारा साजन कट चौकी क्षेत्र सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी |
इस चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 150 किलोग्राम गांजा और 3 अदद चाकू की बरामदगी हुई | जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए अनुमानित की गई है | गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में परमार्थ पुत्र श्री शिवनारायण, सतीश पुत्र सूबेदार, रामबाबू शाह पुत्र विनोद, सुग्रीव ठाकुर पुत्र स्वर्गीय मुन्नी, रेनू उर्फ रानी पत्नी सुग्रीव ठाकुर शामिल है | अभियुक्तगणों ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि उनके द्वारा तेलंगाना राज्य से कम कीमत पर गाजा लाकर दिल्ली एनसीआर में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है | जिस वाहन के माध्यम से अभियुक्तगणों द्वारा गाजा सप्लाई किया जाता था उस पर अलग-अलग राज्य में अलग-अलग नंबर प्लेट चस्पा किया जाता था जिससे पुलिस की आंखों में धूल झोंका जा सके | ग्रुप में महिला सदस्य को शामिल करने के कारणों पर ग्रुप के मुखिया द्वारा बताया गया कि महिला सदस्य होने पर आसानी से विभिन्न चेकिंग पॉइंट्स पर उन्हें निकलने दिया जाता था इससे उनका काम आसान हो जाता था |

ये भी पढ़ें-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी का किया उद्घाटन

गांजा के अवैध व्यापार में संलिप्त इन अभियुक्तों द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार को आधुनिक तरीके से अपने अनुकूल मॉडिफाइड किया गया था | जिससे सीट के नीचे, गाड़ी की छत में और गाड़ी की डिग्गी में आसानी से मादक पदार्थों को रखकर बिना किसी की नजरों में आए इस अवैध कृत्य को अंजाम दिया जा सके | इस सफलता के बाद गाजियाबाद पुलिस की नजरें इस गिरोह के सरगना पर हैं जिससे इस पूरे रैकेट को कानूनी शिकंजे में लाया जा सके | वहीं दूसरी तरफ एक दूसरे अभियान में थाना मोदीनगर व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को 30 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है | आपको बताते चलें कि गाजियाबाद जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आगमन के बाद से लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने का कार्य किया गया है | इसी का नतीजा रहा है कि जन शिकायतों के निस्तारण में गाजियाबाद प्रथम स्थान पर पहुंच गया है |

Related Articles

Back to top button