देश का पहला राज्य बन सकता है मलेरिया से मुक्त

विश्व मलेरिया दिवस आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है। जिसमें व्यक्ति और समुदाय को मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में सहभागिता पर जोर दिया जा रहा है। दुनियाभर के विभिन्न संगठन और सरकार मलेरिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बीमारी को खत्म करने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों का आयोजन करती हैं।राजस्थान को मलेरिया दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा। राजस्थान की बात करे तो साल 2023 में एक जनवरी से 24 अप्रेल तक सिर्फ 52 मलेरिया के मामले सामने आए है। इसके अलावा मलेरिया से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है। वहीं साल 2023 में अब तक डेंगू के 352 व चिकनगुनिया के 10 केस सामने आए है। जयपुर में डेंगू के सबसे ज्यादा 92 मामले सामने आए है। इसके बाद उदयपुर में 53 मामले सामने आए है।

Related Articles

Back to top button