पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद कर रहा देश: प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया नमन

नई दिल्ली. देश आज अपने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को उनकी जयंती पर याद कर रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राजीव को श्रद्धांजलि दी. बता दें राजीव गांधी का जन्म साल 1944 में 20 अगस्त के दिन हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन.’ इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने भी राजीव को नमन किया. राहुल, राजघाट स्थित वीरभूमि पहुंचे और अपने पिता को समाधि स्थल पर नमन किया.

एक फेसबुक पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए राहुल ने लिखा- ‘एक धर्मनिरपेक्ष भारत ही एक ऐसा भारत है जो जीवित रह सकता है. श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें नमन.’  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से राजीव की याद में लिखा गया- ‘भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री. 21वीं सदी के भारत के शिल्पकार. दूरदर्शी, नेता, देशभक्त. हम भारत रत्न राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र के लिए उनके अपार योगदान को याद करते हैं.’

Related Articles

Back to top button