Coronavirus Cases: देश में बढ़ा कोरोना के मामले, 1.50 लाख के करीब पहुंचे एक्टिव केस

Coronavirus Cases: देश में बढ़ा कोरोना के मामले, 1.50 लाख के करीब पहुंचे एक्टिव केस

देश में कोरोना के कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो अब यह संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख 59 हजार 321 हो गई है

India Coronavirus Cases: देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. हर दिन मामलों की संख्या 15 हजार से अधिक बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 557 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 44 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा घोषित आंकड़ों के बाद अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 46 हजार 323 हो गई है।

देश में कोरोना के कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो अब यह संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख 59 हजार 321 हो गई है. कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 5 लाख 26 हजार 211 पहुंच गया है. पिछले दिन के आंकड़े की तुलना में आज का आंकड़ा कल के आंकड़े से अधिक है। बीते दिन देश में 18313 मामले सामने आए। इस बीच 57 लोगों की जान चली गई है।

टीकाकरण की संख्या 200 करोड़ के पार 

मरीजों के ठीक होने की स्थिति पर नजर डालें तो अब तक 4 करोड़ 32 लाख 86 हजार 787 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। देश में टीकाकरण की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। पिछले 24 घंटे में 40 लाख 69 हजार 241 लोगों को वैक्सीन की खुराक मिली है, जिसके बाद अब कुल टीकाकरण की संख्या बढ़कर 203 करोड़ 21 लाख 82 हजार 341 हो गई है।

 

 

Related Articles

Back to top button