ब्राजील में कोरोना का कहर जारी, प्रतिदिन हजारों मौतें

रियो डे जनेरियो : दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप हाल ही में तेजी से बढ़ा है और देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना से एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 1131 लोगों की कोरोना से मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 207,095 पर पहुंच गया है।

वही इस दौरान 67,758 नए मामले भी सामने आये है जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83,24,294 हो गई है।

गौरतलब है कि अमेरिका के बाद ब्राज़ील कोरोना से मौत के मामले में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है जबकि संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर है।

देश में दिसंबर की शुरुआत से ही कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है जिससे कई क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है।

Related Articles

Back to top button