देहरादून स्टेशन पर खोला गया कोरोनावायरस सहायता बूथ, ट्रेनों को किया सेनिटाइज

देहरादून :कोरोना वायरस के मद्देनज़र उत्तर रेलवे देहरादून स्टेशन पर कोरोना वायरस सहायता बूथ खोला गया और साथ ही सभी ट्रेनों को सैनिटाइज किया जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया था जिसके बाद 31 मार्च तक सभी स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे। वहीं अब उत्तराखंड सरकार कोरोना से बचाव के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। देहरादून स्टेशन पर कोरोनावायरस सहायता बूथ खोला गया है। यहां कोरोनावायरस की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अगर किसी व्यक्ति में करुणा के लक्षण दिखाई देते हैं तो इन बूथ की मदद से उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।


उत्तराखंड सरकार कोरोनावायरस से निपटने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वही भारत में कई राज्यों में कोरोनावायरस को महामारी घोषित भी कर दिया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है की कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है इससे लोगों को डरना नहीं चाहिए बल्कि प्रिकॉशंस लेनी चाहिए। बता दे कि भारत के अलावा पूरी दुनिया भर में कोरोनावायरस संक्रमित लोग लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। पूरी दुनिया भर में 1 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के शिकार भी हो चुके हैं। इस घातक वायरस के कारण हजारों लोगों की जान भी जा चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button