स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट, राज्यों के पास हैं कोरोना वैक्सीन की 2.98 करोड़ से अधिक डोज़

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दी गयी कोरोना वैक्सीन का ब्यौरा दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयने शनिवार को बताया कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों में अभी कोरोना वैक्सीन की 3 करोड़ के करीब खुराकें मौजूद हैं. इन खुराकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. मंत्रालय की ओर से जारी किए गए वैक्सीन की आंकड़ों के अनुसार अभी 2,98,35,847 खुराकें हैं जिन्हें लोगों को दिया जा सकता है।

कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,78,82,261:

आज सुबह जारी किए गए डाटा के अनुसार देश में गत 16 जनवरी से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई है और अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,78,82,261 हो गया है।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक इसने वैक्सीन की 44,53,86,390 खुराकें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई है और आने वाले दिनों में और दी जाएंगी। इसके तहत अभी 85,58,360 खुराकें पाइपलाइन में हैं। आज मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक इतनी 41,55,50,543 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें उन खुराकों को भी शामिल किया गया है जो बर्बाद हो गए।

75 फीसद खरीद कर राज्यों को मुफ्त सप्लाई: केंद्र

देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत भारत सरकार (Government of India) की ओर से लगातार सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के लिए समर्थन जारी है। केंद्र इन्हें मुफ्त में कोविड वैक्सीन मुहैया करवा रही है। वैक्सीनेशन के नए फेज में केंद्र सरकार देश में विकसित वैक्सीन का 75 फीसद खरीद कर राज्यों को मुफ्त सप्लाई देगी।

देश के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी हैं। वहीं आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को खुराकें मिल चुकी हैं।बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,097 नए मामले सामने आए हैं और 546 संक्रमितों की मौत हो गई। देश में अब तक कुल संक्रमण के 3,13,32,159 मामले आ चुके हैं। वहीं 4,20,016 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button