इटली में छह अप्रैल तक लागू रहेंगे कोरोना संबंधी प्रतिबंध

रोम,  कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे इटली में इसके संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने एक डिक्री जारी कर मौजूदा प्रतिबंधों को छह अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की है।

इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्राघी ने सरकारी डिक्री पर हस्ताक्षर कर प्रतिबंधों को छह अप्रैल तक बढ़ाने की जानकारी दी।

इटली में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन करने तथा मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना प्रभावित इटली के अलग-अलग प्रांतों को श्रेणियों में विभाजित किया गया है।

ये भी पढ़े- विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू, विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार का करेंगी घेराव

गौरतलब है कि इटली में अब तक कोरोना से 29.55 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 98,288 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button