दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 317548, अब तक 5898 की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3324 नए मामले सामने आए हैं जबकि 44 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5898 हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 317548 हो गई है।

दिल्ली सरकार की बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 317548 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3324 नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 44 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5898 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2867 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 289747 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।

दिल्ली में 21903 अभी एक्टिव केस हैं। अब तक 3771273 लोगों की कोरोना जांच हुई है। पिछले 24 घण्टे 56950 लोगों की जांच हुई है। अब बढ़कर 2748 जोखिम क्षेत्र हो गए है। 12360 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button