कोरोना महामारी ने घटाई हरिद्वार कुंभ की अवधि

कोरोना महामारी ने कई तरह की त्योहारों के आयोजन पर या तो रोक लगा दी है या उन्हें स्थगित कर दिया है. हरिद्वार में हर साल कुंभ मेले का शाही स्नान होता है. जो लगभग चार महीने तक रहता है. हरिद्वार को एक आध्यात्मिक स्थान माना जाता है जहां लाखों-करोड़ों संत श्रद्धालु कुंभ के लिए आते हैं. इस वर्ष भी यानी 2021 में कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए हरिद्वार में कुंभ मेले के चार शाही स्नान घोषित किए गए हैं. जो सिर्फ 28 दिन के होंगें.
इनमें से पहले महाशिवरात्रि जो 11 मार्च, दुसरा चैत्र अमावस्या जो 12 अप्रैल, तीसरा कुंभ स्नान 14 अप्रैल और चैत्र पूर्णिमा 27 अप्रैल को महा कुंभ के मुख्य स्नान है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कुंभ स्नान के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. इन निर्देशों का प्रशासन को सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही कुंभ मेले की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button