मराठवाड़ा में कोरोना(corona) का कहर, इतने लोगो की हुयी मौत

औरंगाबाद,महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 204 नये मामले सामने आये जबकि इस बीमारी से तीन और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मराठवाड़ा क्षेत्र के जिला मुख्यालयों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद सर्वाधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 62 नये मामले सामने आये और एक मरीज की मौत हो गयी। इसके अलावा लातूर और जालना में क्रमश: 22 और 12 नये मामले दर्ज किये गये जबकि एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी। नांदेड़ में 35 , बीड में 32 ,उस्मानाबाद में 20 तथा हिंगोली में पांच लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़े –शारीरिक संबंध बनाने से फैलता है bird flu!, जानिए क्या है bird flu के लक्षण

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,729 नये मामले दर्ज किये गये और 66 लोगों की मौत हो गयी। इस दौरान 3,350 मरीज स्वस्थ हो गये।

Related Articles

Back to top button