Corona Cases: लगातार दूसरे दिन कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,43,988 हुई

Corona Cases: लगातार दूसरे दिन कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,43,988 हुई

गौरतलब है कि देश में संक्रमितों की संख्या 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

Corona Cases Today: लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 20 हजार 409 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 988 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के 20 हजार 557 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख 59 हजार 321 हो गई.

दिल्ली-मुंबई में कोरोना मामलों में उछाल

इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं. गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1128 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इस दौरान 841 लोगों ने कोरोना को मात दी है, इस समय दिल्ली में कोरोना के 3526 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में बुधवार को 1066 नए मामले सामने आए।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 17188 परीक्षण किए गए, इस दौरान 6.56 प्रतिशत की सकारात्मक दर के साथ 1128 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। वहीं, 841 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी के 281 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार को मुंबई में कोरोना के 283 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई.

कब कितने कोरोना केस ?

गौरतलब है कि देश में संक्रमितों की संख्या 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गए।

19 दिसंबर, 2020 को ये मामले देश में एक करोड़ को पार कर गए। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 20 मिलियन को पार कर गई थी और 23 जून 2021 को यह 30 मिलियन को पार कर गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामला चार करोड़ के पार पहुंच गया था।

Related Articles

Back to top button