उत्तर प्रदेश : भंडारे की खिचड़ी खाने से 21 की हालत गंभीर

अभी हालही में उत्तरप्रदेश में कूटू का आटा खाने से लोग गंभीर रूप से बीमार पड़े थे, और अब उसके बाद खिचड़ी खाने से बीमार पड़ने की ख़बर भी उत्तर प्रदेश से आ रही है। उत्तर प्रदेश के बागपत में एक ‘भंडारे’ में परोसी गई खिचड़ी (दलिया) खाने के बाद बच्चों समेत 21 लोगों के बीमार पड़ने की ख़बर आ रही है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी, की लोगों को खिचड़ी खाने के बाद से फूड पॉइजनिंग हो गई है।
जिलाधिकारी (डीएम) राजकमल यादव ने कहा कि घटना रविवार शाम फैजपुर निनाना में हुई।

उन्होंने कहा कि 21 लोगों का फूड प्वाइजनिंग के लिए जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

डीएम ने कहा, “बच्चों की देखभाल के लिए दो बाल रोग विशेषज्ञ ड्यूटी पर तैनात हैं।

उन्होंने कहा कि गांव में ऐलान कर दिया गया है कि अगर किसी की तबीयत खराब है तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button