कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण में मददगार हो रहे कॉमन सर्विस सेंटर

सहारनपुर एक तरफ देश में कोरोना महामारी के चलते आम जनमानस की भारी क्षति हो रही है वहीं दूसरी तरफ कोरोना टीका करण का अभियान चलाकर लोगों को कोरोना मुक्त करने की मुहिम जारी है। कोरोना टीकाकरण हेतु पहले 45 वर्ष से अधिक वाले लोगों का पंजीकरण हो रहा था एवं 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के लोगों का भी टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। लेकिन इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन पंजीकरण की आवश्यकता होती है I भारत सरकार द्वारा ग्रामीण जनमानस की सहायता के लिए ग्रामीण स्तर पर स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा ग्रामीण जनता का टीकाकरण हेतु पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया है जिसमें किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर ग्रामीण जनता अपना एवं अपने परिवार का टीकाकरण हेतु निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं एवं टीकाकरण हेतु तिथि एवं स्थान निर्धारित करवा सकते हैं I

इसी क्रम में कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक रजत चौधरी ने बताया कि अभी तक जनपद में कार्यरत 400से अधिक सीएससी सेंटर के माध्यम से लगभग 2000 लोगो का टीकाकरण हेतु पंजीकरण किया गया जा चुका है चूँकि अभी तक अधिकतर सेंटर बन्द थे लेकिन अब शासन द्वारा इन्हें खोलने की अनुमति दे दी गयी है जिससे ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का पंजीकरण टीकाकरण के लिए किया जा सके साथ ही उन्होंने सभी केंद्र संचालको से अनुरोध किया कि पंजीकरण निःशुल्क है अतः कही से कोई रुपये नही की शिकायत नही आनी चाहिए I केंद्र का संचालन करते समय कोविड गाइडलाइन शोसल डिस्टेंसिंग इत्यादि का विशेष ध्यान रखे I

Related Articles

Back to top button