कश्मीर से राजस्थान तक बढ़ी ठंड, दिल्ली में तापमान 9 डिग्री पहुंचा

Weather Forecast Updates: भारत (India) में लगभग सभी राज्‍यों में ठंड (Cold) ने दस्‍तक दे दी है. आंध्र प्रदेश के तट से लेकर पश्चिम मध्‍य बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई हैं, वहीं पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी (Snowfall) का असर अब मैदानी इलाकों पर दिखाई देने लगा है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) से राजस्‍थान (Rajasthan) तक तापमान (Temperature) में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. राजस्‍थान में न्‍यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जबकि जम्‍मू कश्‍मीर में तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चुरू और सीकर में सुबह के समय न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं नागौर और पिलानी में न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री जबकि अलवर में 11 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान शनिवार की तुलना में थोड़ी राहत मिलती दिखाई दी है. दिल्‍ली में शनिवार की सुबह न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस था जबकि आज न्‍यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

कश्मीर में श्रीनगर सहित अधिकांश स्थानों पर पिछली रात मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया. श्रीनगर में शनिवार रात न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शनिवार की रात इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में गुलमर्ग पर्यटन स्थल एकमात्र ऐसा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ है. यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था.

पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो घाटी में सबसे सर्द स्थान रहा. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी के प्रवेश द्वार माने जाने वाले शहर काजीगुंड में तापमान शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button