UP: ओपी राजभर को अचानक योगी सरकार ने क्यों दी ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा? सामने आ गई वजह

UP: ओपी राजभर को अचानक योगी सरकार ने क्यों दी 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा? सामने आ गई वजह

UP: ओपी राजभर को अचानक योगी सरकार ने क्यों दी ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा? सामने आ गई वजह

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी संग गठबंधन में रहते हुए अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर बैटिंग कर रहे सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा से अलग होकर समाजवादी पार्टी संग चुनाव लड़ने वाले ओपी राजभर को योगी सरकार ने वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा दी है. इसे राष्‍ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू को वोट देने के बदले में तोहफे के तौर पर देखा जा रहा है, मगर खुद सुभासपा में बताया है कि आखिर योगी सरकार ने राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा क्यों प्रदान की है.

 

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान मिलने पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खुद ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार से सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने कहा कि गाजीपुर में हुए बवाल के बाद ही ओपी राजभर ने राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग कर ली थी. इतना ही नहीं, कही महीनों से लगातार ओम प्रकाश राजभर पर हमले का प्रयास हो रहा था. इस वजह से योगी सरकार ने उन्हें सुरक्षा दी है.

Related Articles

Back to top button