योगी का ऑपरेशन 20, अब मदरसों में ये भी होगा ?

योगी का ऑपरेशन 20, अब मदरसों में ये भी होगा ?

 

गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे हेतू टीम बनाई गई है जिसमे तहसील के उपजिलाअधिकारी होंगे, जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे और इनके साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इस टीम में शामिल है । सर्वे हेतू यह टीम मुख्य रूप से सात बिंदु पर करेगी जांच । यह सर्वे 5 अक्तूबर,2022 तक पुरा किया जाएगा जिसकी रिपोर्ट 25 अक्तूबर,2022 तक जिला अधिकारी द्वारा शासन को दिखाई जाएगी ।



इस सर्वे में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में हो रही फंडिंग पर फोकस होगा और इसकी जांच भी होगी ।


यह बता दे की जो मान्यता वाली मदरसे है उनमे 19 लाख बच्चे पढ़ते है जब की जो गैर मान्यता प्राप्त मदरसे है उनमे 10 लाख बच्चे पढ़ते है ।

Related Articles

Back to top button