सीएम योगी गोरखपुर के नुमाइस ग्राउंड के दिग्विजयनाथ पार्क में पहुंचे

सीएम योगी पहुचे गोरखपुर के नुमाइस ग्राउंड के दिग्विजयनाथ पार्क मेंसीएम ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुवात की ।
सीएम के साथ गोरखपुर कर सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

गोरखपुर में हम प्लास्टिक पार्क लेकर आ रहे है ।
ये पार्क ऐसा पार्क नही है, वहां पर प्लास्टिक से लेकर प्रोडक्शन होगा
उस तकनीकी से जुट कर क्या क्या बन सकता है, ये सब नजर आएगा ।
कैरी बैग को छोड़ कर घर के सारे काम उस पार्क से बनेगा

स्पीच सीएम
जिसके बारे में 2014 में इस देश की जनता से कहा था, जिस प्रकार की योजना केंद्र सरकार बना रही है या बनाएगी, 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जो योजना लागू की थी वो अब दिखाई दे रही है ।
कोई ऐसा गांव या कोई प्रदेश ऐसा नही होगा कि विकास की कोई परियोजना न पहुची हो
1990 में जो खाद कारखाना बन्द हो गया था,वो जुलाई में बन कर तैयार हो जाएगा, उज़के बाद सही और उत्तम खाद मिलेगी, साथ ही कितने लोगों को रोजगार मिलेगा ।
2014 में मोदी जी ने जो वायदा किया था, वो साकार होता नजर आ रहा है, जुलाई में जब इस कारखाने से धुँवा निकलेगा तब बदला भारत नजर आएगा ।
उत्तर प्रदेश में पहले बिजली नही मिलती थी,

ये भी पढ़ें-योगी सरकार ने बनाया मास्टर प्लान, इन 14 शहरों की बदलेगी तस्वीर

इस देश के अंदर 1977 से लेकर 2014 तक कितने बच्चे मरते है,
14 सौ से 15 सौ तक बच्चे मरते थे, ये बच्चे अल्पसंख्यक व दलित जाती से आते थे ।
मैंने प्रधानमंत्री से कहा 2014 में कई हमे एम्स चाहिए ।
और आपने देखा हमे एम्स मिल गया ।
अब किसी जनप्रतिनिधि के घर के सामने ही रोड नही बनेगी,बल्कि हर एक इन्शान भी उसका पूरा हक रखता है ।
आज आप देख सकते है, उत्तर प्रदेश व हर एक सेक्टर में गोरखपुर में 8 वायुसेवा यहां मौजूद है, हर रक जगह को जोड़ने का काम हुआ है, साथ हो सड़को के चौड़ीकरण का काम भी हुआ है, पहले आप नेपाल जाने के लिए शहर में ही डेढ़ घण्टा लग जाता था, अब महज डेढ़ घण्टे में नेपाल पहुच जाएंगे ।
भगवान पुष्पक विमान से आये थे अयोध्या ।
लेकिन अब आम इन्शान भी हवाई यात्रा करके श्रीलंका जा सकता है, किसी भी जगह जा सकता है ।
हम लोग चिड़ियाघर उपलब्ध करा रहे है ।
प्रदेश का सबसे अच्छा जुह बन रहा है ।
शहर की पूरी गंदगी गिरती थी रामगढ़ताल में ।
आज ये पर्यटन का स्थल बन रहा है ।

गोरखपुर लखनऊ जाने के लिए पहले हमारे पास केवल एक मात्र रास्ता था,
लेकिन आज पूर्वनाचल एक्सप्रेस वे के जरिये मात्र 3 घण्टे में आप पहुच जाएंगे ।
और जो फोर लेन का मार्ग है उसे 6 लेन बनने जा रहा है ।

पैडलेगंज से नौसढ़ तक 6 लेन का काम होने जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button