सुशासन दिवस के मौके पर सीएम धामी ने कही ये बात

भारतीय राजनीति के शलाका पुरुष, ओजस्वी कवि, प्रखर वक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटिशः नमन

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अटल जी के समय में देश को बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं प्राप्त हुई। अटल जी द्वारा चलाई गई ’प्रधानमंत्री सड़क योजना’ उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए एक संजीवनी की तरह साबित हुई। इस योजना से गांव-गांव तक सड़क पहुंची है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्विट करके लिखा है कि भारतीय राजनीति के शलाका पुरुष, ओजस्वी कवि, प्रखर वक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटिशः नमन व सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका शुचितापूर्ण जीवन एवं देश के विकास हेतु दिया गया अप्रतिम योगदान हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

Related Articles

Back to top button