सुशांत के केस पर चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया, कहा उम्मीद है कि अब इस मामले में सच्चाई आएगी सामने

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर आज सीबीआई ने अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले का इंतजार देश की जनता बेसब्री से कर रही थी। सिर्फ देश की जनता ही नहीं बल्कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वाले भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद आज इस पर निर्णय ले लिया गया है और अब सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि सीबीआई इस केस पर जांच कर सकती है। यानी अब इस मामले पर सीबीआई जांच करेगी।

इस मामले पर लोक जनशक्ति पार्टी सांसद चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मैं उच्चतम न्यायालय का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच के आदेश दिए। उम्मीद है कि अब इस मामले में सच्चाई सामने आएगी और वो नाम भी सामने आएंगे जिन्होंने इस मामले को भटकाने का प्रयास किया।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वाले लगातार इस मामले पर सीबीआई जांच की मांग उठा रहे थे। सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की बात कह रही थी। बिहार सरकार भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थी। ऐसे में अब सीबीआई से इस केस में बड़ी उम्मीदें हैं। लोग चाहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को जल्द से जल्द न्याय मिले।

Related Articles

Back to top button