Child Pornography Case: झांसी से 3 गिरफ्तार, चंदौली के युवक से भी पूछताछ

चंदौली. इंटरनेट के माध्यम से फैल रही चाईल्ड पॉर्नोग्राफी (Child Pornography) की रोकथाम के ‌लिए सीबीआई (CBI) की टीम ने मंगलवार को यूपी समेत 14 राज्यों के 77 स्थानों पर छापेमारी की. इसी क्रम में लखनऊ से सीबीआई की एक टीम मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो निवासी एक युवक के यहां पहुंची, जहां टीम ने युवक से पूछताछ के बाद उसका मोबाइल जब्त कर सीबीआई अपने साथ ले गई. चार घंटे से अ‌धिक देर तक सीबीआई की टीम युवक के घर में मौजूद रही. इतना ही नहीं झांसी से तीन लोगों को हिरासत में लेकर गिरफ़्तारी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

इंटरनेट के माध्यम से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का कारोबार काफी तेजी से फैल रहा है. चाइल्ड पॉर्न देखने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. विदेशों में बैठे इस कारोबार के सरगना व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को जोड़कर चाईल्ड पॉर्न परोस रहे हैं. चंद सेकेंड के वीडियो देखने के एवज में लोगों से एकमुश्त राशि भी ली जाती है. ऐसे में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के प्रसार को रोकने के लिए सीबीआई की ओर से एक मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद पॉर्नोग्राफी से संबंधित ग्रुप में जुड़े लोगों के यहां देशभर में 77 जगहों पर छापेमारी की गई. इसी क्रम में सीबीआई लखनऊ की आठ सदस्यीय टीम निरीक्षक हेमंत राय के नेतृत्व में लाठ नंबर दो निवासी सूरज कुमार के घर पहुंची. टीम ने सबसे पहले पूरे घर की तलाशी ली. इसके बाद सूरज को बुलाकर उसके मोबाइल की जांच की. मोबाइल की गैलरी में कई अश्लील वीडियो मिले. वहीं कई व्हाट्सएप ग्रुप में भी उसका नंबर जुड़ा हुआ पाया गया.

सूरज ने टीम को बताया ऐसे आता था लिंक
कक्षा पांच पास सूरज ने बताया कि दोस्ती के नाम पर ग्रुप में जुड़ गया था. इसके बाद उसे इस तरह के ग्रुप में विदेशी नंबरों के लिंक आते थे, जिसमें अश्लील वीडियो हुआ करती थी. लिंक पर क्लिक करने के बाद उसमे चंद सेकेंड के वीडियों के एवज में रुपयों की मांग होती थी. उसने बताया कि एक या दो ही बार उसने लिंक पर क्लिक किया था. वहीं उसने कुछ दिनों पहले कई ग्रुपों को डिलीट भी किया था. पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम सूरज का मोबाइल और चार्जर जब्त कर अपने साथ ले गई.

Related Articles

Back to top button