केंद्र सरकार का आदेश- I&B मंत्रालय की निगरानी में आएंगे सभी OTT प्लेटफॉर्म

केंद्र सरकार (central government) ने ऑनलाइन पोर्टल्स (online portals) के साथ ही Netflix, Amazon Prime Video जैसे OTT प्लेटफॉर्म (platforms) के लिए अहम निर्देश जारी कर दिए है। इसके मुताबिक, अब सभी ऑनलाइन पोर्टल्स (online portals) सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन में होंगे यानी मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार ही काम करेंगे। यानी अब आपको OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाने वाले वीडियो, फिल्मों और वेब सीरीज के लिए मंत्रालय से अनुमति लेना होगी।

दरअसल, OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही वेब सीरीज से कई लोगों को आपत्ति थी क्योकि ये वीडियो आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं और बच्चों तथा युवाओं पर इनका बुरा असर पड़ रहा है। आपको बता दे की खबरों के अनुसार बताया यह जा रहा है कि इस पर लगाम कसने के लिए सरकार ने यह उपाय निकाला है। OTT प्लेटफार्मों में समाचार पोर्टल और स्ट्रीमिंग सेवाएं जैसे Hotstar, Netflix and Amazon Prime Video भी शामिल हैं, जो इंटरनेट पर उपलब्ध हैं।

आपको बता दें की , सरकार के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर आघात बताया है। सरकार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीवी से ज्यादा जरुरी है ऑनलाइन माध्यमों से कंटेट (news, video) परोसने वालों की मॉनिटरिंग (monitor) करना।

Related Articles

Back to top button