CBI ने रिश्वत मामले में क्षेत्रीय श्रम आयुक्त समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

चेन्नई, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 30 हजार रुपए कथित रिश्वत मामले में मदुरै(सेंट्रल) के क्षेत्रीय श्रम आयुक्त और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।


सीबीआई ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि इस मामले में श्रेत्रीय आयुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस आयुक्त ने एक निजी कंपनी को लाइसेंस देने के एवज में एक व्यक्ति से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

इस व्यक्ति ने मामले की जानकारी सीबीआई की सतर्कता शाखा को दी और सीबीआई अधिकारियों ने एक जाल बिछाकर दोनों लोगों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह उस व्यक्ति से रिश्वत की रकम ले रहे थे।
इसके बाद सीबीआई ने चेन्नई और मदुरै में पांच स्थानों पर छापामारी की।


दोनों को सीबीआई मामलों की अदालत के प्रधान विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें चार फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button