लखीमपुर खीरी में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले

उत्तर प्रदेश –उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी  में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है, जहां एक लंबे समय के बाद 39 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले हड़कंप मच गया है। आज 25 मार्च को एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाक मितौली निवासी करीब 17 वर्षीय छात्रा के तेज बुखार खांसी थी।

बालिका की कोरोना जांच की गई तो बालिका कोरोना संक्रमित निकली। एसीएमओ ने बताया कि बालिका के सम्पर्क में आने वाले 45 लोगो की सैम्पलिंग की गई थी, छात्रा के संपर्क में आने वाले 39 लोगों में कोरोना पाज़ीटिव पाया गया है।

सभी संक्रमित लोगों को दवाएं और प्रिकॉशन दिए जा रहे हैं एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी निगरानी में कोरोना संक्रमित का उपचार किया जा रहा है इस प्रकार जिले में अब कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 40 केस सामने आए हैं।

Related Articles

Back to top button