कैग ने किया आयुष्मान भारत में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा, एक मोबाइल नंबर पर 7.5 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन।

CAG की रिपोर्ट 7.5 लाख प्राप्तकर्ता एकल नंबर से जुड़े हुए हैं।

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों के पंजीकरण और सत्यापन में अनियमितताओं को उजागर करते हुए, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने खुलासा किया है कि लगभग 7.5 लाख लाभार्थी एक ही सेलफोन नंबर – 9999999999 से जुड़े हुए थे । कैग ने लोकसभा में पेश आयुष्मान भारत योजना के ऑडिट पर अपनी रिपोर्ट में यह चौंकाने वाली जानकारी दी है।

गलत मोबाइल नंबर से रजिस्टर किया गया
खास बात यह है कि जिस मोबाइल नंबर से करीब 7.5 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, वह नंबर भी गलत था, यानी उस नंबर का कोई सिम कार्ड ही नहीं है। BIS डेटाबेस के विश्लेषण से इतनी बड़ी संख्या में फर्जी रजिस्ट्रेशन का खुलासा हुआ. रिपोर्ट में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि दूसरे नंबर 8888888888 से करीब 1 लाख 39 हजार 300 लोग जुड़े हुए हैं, जबकि 90000000 से 96,046 अन्य लोग जुड़े हुए हैं। इसके अलावा 20 ऐसे नंबर भी सामने आए हैं, जिनसे 10,000 से 50,000 लाभार्थी जुड़े हुए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट है कि CAG ने कुल 7.87 करोड़ लाभार्थियों की रिपोर्ट दी है, जो 10.74 करोड़ (नवंबर 2022) के लक्षित परिवारों का 73% है। इसके बाद सरकार ने इसका दायरा बढ़ाकर 12 करोड़ कर दिया।

फ़ोन नंबर के बिना इलाज कराने में कठिनाई
रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटाबेस में किसी भी लाभार्थी से संबंधित रिकॉर्ड खोजने के लिए मोबाइल नंबर बहुत महत्वपूर्ण है। इसकी मदद से कोई भी बिना आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन डेस्क पर जा सकता है। यदि मोबाइल नंबर ही गलत है तो ई-कार्ड खो जाने की स्थिति में लाभार्थी की पहचान करना मुश्किल हो सकता है।

यानी इसके बाद लाभार्थी को योजना का लाभ मिलना लगभग असंभव हो जाएगा।अस्पताल उन्हें सुविधाएं देने से इनकार कर देंगे और लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज