उपचुनाव : आचार संहिता के उल्लंघन पर सीज हुई पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता की गाड़ी

कानपुर। घाटमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रशासन की ओर से पूरी तरह से आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है, लेकिन पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सचान नियमों का उल्लंघन कर खुलेआम अपनी गाड़ी पर प्रचार सामग्री लेकर घूम रहे थे। इस पर पुलिस ने उनकी गाड़ी को सीज कर दिया तो पूर्व सांसद पुलिस पर ही भड़ास निकालने लगे। उन्होंने कहा कि घाटमपुर में पंजे को योगी और मोदी भी नहीं रोक पाएंगे और गाड़ी सीज होने से आपको इनाम नहीं मिल जाएगा।

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है और इनमें कानपुर जनपद की घाटमपुर सीट भी है। जिला प्रशासन और पुलिस की ओर हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन हो और विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसी बीच पुलिस को जानकारी हुई कि पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सचान अपनी गाड़ी में चुनाव प्रचार प्रसार की सामग्री लेकर घूम रहे हैं और गाड़ी में पार्टी का झंडा भी लगा हुआ है। इस पर सीओ रवि सिंह की अगुवाई में पुलिस ने सजेती थाना क्षेत्र के आनूपुर मोड़ के पास उनकी गाड़ी को रोक लिया। पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन पर पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश सचान की गाड़ी को सीज करने लगे तो सीओ रवि सिंह पर ही कांग्रेस नेता भड़क गये। कांग्रेस नेता ने कहा कि गाड़ी सीज करने से तुम्हे इनाम नहीं मिल जाएगा। रही बात चुनाव की योगी और मोदी भी पंजे को नहीं रोक पाएंगे। हालांकि पुलिस ने कांग्रेस नेता की एक न सुनी और आचार संहिता के उल्लंघन पर गाड़ी को सीज कर दिया।

Related Articles

Back to top button