Budget 2021 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया आत्मनिभर्र पैकेज का ऐलान, जानें हर अपडेट

मोदी सरकार आज यानी 1 फरवरी को आम पेश कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे अपना लगतार तीसरा बजट पेश कर रही हैं। संसद में बजट पेश होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक हुई, जिसमें उसे मंजूरी मिली। इसके बाद टैबलेट के जरिए वित्त मंत्री बजट पेश कर रही हैं। माना जा रहा है कि कोरोना की वजह से सुस्त पड़े अर्थव्यवस्था को निर्मला सीतारमण आज आर्थिक टीका देंगी। इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी मिलेगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिये जाने की भी उम्मीद की जा रही है। यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है। यह बजट ऐसे समय पेश हो रहा है, जब देश कोविड-19 संकट से बाहर निकल रहा है। इसमें व्यापक रूप से रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास पर खर्च को बढ़ाने, विकास योजनाओं के लिये उदार आवंटन, औसत करदाताओं के हाथों में अधिक पैसा डालने और विदेशी कर को आकर्षित करने के लिये नियमों को आसान किये जाने की उम्मीद की जा रही है।

Union Budget 2021-22 Live Updates:

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ योजना का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस पर 64 हजार करोड़ की पूंजी खर्च होगी। साथ ही, वित्त मंत्री ने किया आत्मनिभर्र पैकेज का ऐलान, कोरोना से निपटने को खर्च होंगे 27 लाख करोड़।

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिस तरह से इस बार बजट बनाया गया वैसा पहले कभी नहीं हुआ, यह एक बड़ी चुनौती थी। पिछली बार जब हम बजट पेश कर रहे थे, तब ये पता नहीं था कि ग्लोबल इकॉनमी कहां जाने वाली है। हमने ये कल्पना नहीं की थी कि हम हेल्थ संकट की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ण लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की गई। इससे 80 करोड़ गरीबों को फायदा मिला। आठ करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलिंडर मिला।

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से देश को बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कई आर्थिक पैकेज दिए हैं।

कोविड-19 टीकाकरण के लिए बजट में 35000 करोड़ की प्रावधान

तीन साल में सात टेक्सटाइल पार्क बनाये जायेंगे

फ्लैशजल जीवन मिशन (शहरी) की होगी शुरुआत

  • पाँच सौ शहरों में अपशिष्ट प्रबंध के लिए अमृत शहर योजना के तहत 2.87 लाख करोड़ रुपये
  • मिशन पोषण 2.0 की घोषणा
  • ‘आत्मनिर्भर भारत’ 130 करोड़ लोगों की आर्थिक सम्पन्नता का प्रतीक-सीतारमण
  • बजट में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना के लिए 64,180 करोड़ रुपये
  • सरकार ने गरीब कल्याण योजना और आत्मनिर्भर पेकैज के जरिए निर्धनतम लोगों तक संसाधन पहुंचायें: सीतारमण
  • बजट में पश्चिम बंगाल के लिए 25000 करोड़ रुपए की लागत से 675 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की घोषणा
  • प्रतिभूति बाजार के लिए सभी नियमों को मिलाकर एकल प्रतिभूति बाजार संहिता का प्रस्ताव
  • जम्मू-कश्मीर में पीएनजी गैस पाइपलाइन परियोजना का प्रस्ताव
  • विदेशी कंपनियों को घरेलू बीमा कंपनियों के स्वामित्व की अनुमति का प्रस्ताव
  • बीमा कंपनियों में 74 प्रतिशत तक एफडीआई की अनुमति का प्रस्ताव
  • सौ और शहरों में सिटी गैस वितरण प्रणाली का विस्तार
  • उज्ज्वला योजना में एक करोड़ और परिवारों को जोड़ा जायेगा
  • मर्चेंट शिप को बढावा देने के लिए बजट में 1624 करोड़ रुपए की योजना
  • बिजली उपभोक्ताओं को वितरण कंपनी बदलने का मिलेगा विकल्प
  • रेलवे के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव
  • तीन नये रेल कॉरिडोर की घोषणा सरकारी परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण के लिए राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन की घोषणा
  • फ्लैशसडक परिवहन मंत्रालय के लिए 118101 करोड रुपए अतिरिक्त का प्रावधानटीम वार्ता
  • शहरों की स्वच्छता के लिए अमृत शहर योजना

     वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढाते हुए शहरों के लिए अमृत योजना की घोषणा की है और इसके लिए 2.87 लाख करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। सीतारण ने सोमवार को संसद में बजट 2021-22 को पेश करते पाँच सौ शहरों में अपशिष्ट प्रबंध के लिए अमृत शहर योजना के तहत 2.87 लाख करोड़ रुपये प्रावधान की घोषणा की।

  • पशु पालन, डेयरी और मत्स्य पालन क्षेत्र में अधिक ऋण का प्रस्ताव
    इसके लिए बजट बढ़ाकर 40000 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • उज्ज्वला योजना में एक करोड़ और परिवारों को जोड़ा जाएगा

    नयी दिल्ली, 01 फरवरी (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उज्ज्वला योजना में एक करोड़ और परिवारों को जोड़े जाने की घोषणा की है।
    सीतारमण ने सोमवार को संसद में 2021-22 का बजट पेश करते हुए उज्ज्वला योजना में एक करोड़ और परिवारों को जोड़ने की घोषणा की।
    देश के गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की योजना एक मई 2016 में शुरू की गयी थी।

  • पशु पालन, डेयरी और मत्स्य पालन क्षेत्र में अधिक ऋण का प्रस्ताव
  • रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या 2020 में बढ़कर 6.48 करोड़ हुई
  • एफआरबीएम एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव

     

  • चालू वित्त वर्ष के शेष दो महीने में बाजार से 80 हजार करोड़ रुपये की उधारी जुटायेगी सरकार

     

  • वित्त वर्ष 2025-26 तक वित्तीय घाटा 4.5 प्रतिशत से नीचे लाने का लक्ष्य

     

  • फ्लैशवित्त वर्ष 2021-22 में वित्तीय घाटा जीडीपी का 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान

     

  • चालू वित्त वर्ष में वित्तीय घाटा 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमानटीम

     

  • चाय बगान के श्रमिकों के कल्याण के एक हजार करोड़ का प्रावधान

     

  • बजट में एक सौ नये सैनिक स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव

     

  • लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव

     

  • गहरे समुद्र मिशन के लिए पाँच साल में चार हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव

     

  • डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की वित्तीय प्रोत्साहन योजना

     

  • महिला श्रमिकों को हर क्षेत्र में और रात्रि पाली में भी काम करने की अनुमति

     

  • पंद्रह हजार से अधिक विद्यालयों में गुणवत्ता की दृष्टि से सुधार का प्रस्ताव

     

Related Articles

Back to top button