ब्रिटिश पीएम ने दिया इस्तीफा: 50 से ज्यादा मंत्रियों के इस्तीफे के बाद बोरिस जॉनसन ने छोड़ा पीएम पद

ब्रिटिश पीएम ने दिया इस्तीफा: 50 से ज्यादा मंत्रियों के इस्तीफे के बाद बोरिस जॉनसन ने छोड़ा पीएम पद

यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है। सेक्स स्कैंडल में जॉनसन की कुर्सी

ब्रिटिश पीएम का इस्तीफा: ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है। स्काई न्यूज के मुताबिक, बोरिस जॉनसन एक सेक्स स्कैंडल में प्रधानमंत्री पद की अपनी सीट गंवा चुके हैं।

ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में अब तक 39 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है। उसके बाद प्रधानमंत्री जॉनसन पर पद छोड़ने का दबाव काफी बढ़ गया था। पिछले एक महीने में यह दूसरा मौका है जब बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर संकट आया है। गौरतलब है कि पहले जॉनसन के कट्टर समर्थक रहे कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। पिछली बार सरकार को बचाने में ऋषि सनक और साजिद जावेद की अहम भूमिका रही थी, लेकिन उन्होंने भी पीएम जॉनसन का साथ छोड़ दिया है.

Related Articles

Back to top button