बृजभूषण शरण सिंह मामले कांग्रेस नेता ने कह दी बड़ी बात!

दिल्ली: भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह को पॉक्सो केस में बड़ी राहत मिली है। इसी के साथ यौन उत्पीड़न के मामलों में दिल्ली पुलिस ने एक हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। वहीं इस बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के द्वारा भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा गया।

उन्होंने कहा कि आखिर क्यों गंभीर मामला होने के बाद भी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा नहीं की गई। उन्होंने आगे कहा कि पाक्सो की शिकायत पर आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया जाता है। लेकिन बृजभूषण शरण सिंह मीडिया में इंटरव्यू देकर मेडल को 15 रुपए का बताता है, रैलियों में शक्ति प्रदर्शन करता है। दिल्ली पुलिस 45 दिन तक पूछताछ तक नहीं करती और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद FIR दर्ज होती है। खेल मंत्री को कैसे पता चला कि 15 तारीख तक चार्जशीट फाइल हो जाएगी।

चार्जशीट दिल्ली पुलिस ने लिखी या भाजपा कार्यालय में लिखी गई। 2024 लोक सभा इन सभी बयानबाजी को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा उठी है।

Related Articles

Back to top button