सुप्रीम कोर्ट जो फैसला देगा मंजूर है: बृजभूषण

बहराइच जिले के जरवल में रविवार को कुश्ती संघ के अध्यक्ष कैसरगंज लोकसभा सांसद बृज भूषण शरण सिंह पहुंचे. सांसद ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि उनके ऊपर फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केस कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट जो फैसला करेगा, वह हमें मंजूर है.

जरवल मैं रविवार को किसान नेता अमरनाथ विश्वकर्मा की बहन का विवाह समारोह है. जिस में शामिल होने के लिए कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे। सांसद का क्षेत्र की जनता ने फूल मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद मौजूद क्षेत्रीय पत्रकारों ने सांसद से हरियाणा के पहलवानों द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप के बारे में सवाल किया. इस पर सांसद ने कहा कि उनके ऊपर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज कराने वाले सारे पहलवान बालिग हैं. फिर भी उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो फैसला करेगा वह उन्हें मंजूर है. उन्होंने कहा कि अन्य खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए खेल नहीं रुकना चाहिए. सांसद ने कहा कि खेल पूरे देश में चलना चाहिए, जिससे हमारे देश को और मेडल मिले. इस दौरान लोकतंत्र सेनानी व भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, सौरभ कसौधन, अजीत सिंह, बहार खां, चंदन गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, कमाल अहमद, आकाश गुप्ता, संजीव सिंह सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button