पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद दो जवानों के पार्थिव शरीर आज पहुंचेंगे बनारस

पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर घाटी में हमलों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा कुपवाड़ा में की गई फायरिंग में शहीद 2 जवानों के पार्थिव शरीर मंगलवार को वाराणसी पहुंचेंगे। दोनों के पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर तकरीबन 3 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद 39 जी टी सी में शहीद जवानों को शस्त्र सलामी दी जाएगी।

गौरतलब है कि कुपवाड़ा हमले में शहीद दोनों जवान गोरखा राइफल के हैं। शहीद जवानो में से एक आसाम निवासी हवलदार पदम बहादुर श्रेष्ठ और दूसरे नेपाल निवासी राइफलमैन गामिल कुमार श्रेष्ठ थे। दोनों जवानो ने 2017 में 39 जीटीसी में ट्रेनिंग पूरी की थी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ही दोनों भारतीय सेना में शामिल हुए थे। बता दें कि असम की गोरखा राइफल रेजिमेंट अपने एक ख़ास गाने के लिए मशहूर है। ये गाना दरअसल प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान शहीद राइफलमैन बदलूराम की समझदारी को दर्शाते हुए उसे याद रखने के लिए बनाया गया था। असम की गोरखा रेजीमैंट के अनुसार बदलूराम की बदौलत ही उन्हें राशन मिलता है।

Related Articles

Back to top button