आजमगढ़ : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, घर में घुसकर मारपीट में आधा दर्जन घायल

आज़मगढ़ जिले के शहर कोतवाली की हथिया गांव में देर रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला आया है।

Bloody clash between two sides in Azamgarh :- दो पक्षों में खूनी संघर्ष, घर में घुसकर मारपीट में आधा दर्जन घायल।

आज़मगढ़ जिले के शहर कोतवाली की हथिया गांव में देर रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला आया है। हथिया के ग्राम प्रधान पर लोगों ने आरोप लगाया कि मामूली विवाद को लेकर प्रधान सहित कई लोग घर में घुसकर महिलाओं पर चाकू और डंडे से हमला कर दिया। हमले में 5 लोग घायल हो गये।

Bloody clash between two sides in Azamgarh:-

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल दीवान निषाद ने बताया कि मेरे बाबा का निधन हो गया था, कुछ लोगों को बुलाने गया था। आरोप लगाया कि उसके बाद ग्राम प्रधान अंगद सोनकर अपने कई साथियों के साथ मिलकर मारपीट किया और चाकू से हमला कर दिया और महिलाओं के साथ भी मारपीट की।

Related Articles

Back to top button