पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 34 प्रत्याशियों के नामों पर लगी मुहर

पंजाब विस चुनाव के लिए BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 34 प्रत्याशियों के नाम आए शामिल

लखनऊ: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 34 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस मौके पर पंजाब बीजेपी इनचार्ज दुष्यंत गौतम, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और भाजपा नेता तरुण चुग भी मौजूद रहे. पंजाब में इस बार भाजपा के कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी लोक कांग्रेस पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के साथ संयुक्त गठबंधन है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले 12 प्रत्याशियों को, अनुसूचित जाति समुदाय के 8 लोगों को और सिखों को 13 टिकट दिए गए हैं. इस सूची में डॉक्टर, वकील, खिलाड़ी, किसान, युवा, महिलाएं और पूर्व आईएएस हैं. वहीं, बीजेपी इनचार्ज दुष्यंत गौतम ने कहा, बीजेपी चुनाव आयोग का धन्यवाद करना चाहती है कि उन्होंने पंजाब के रविदासिया समुदाय का ध्यान रखते हुए चुनाव की तारीख 14 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी की है.

पंजाब में नश और भ्रष्टाचार की समस्या

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा, पंजाब की जनता कुशासन से परेशान है. पिछले कुछ समय से पंजाब में नशे की समस्या, भ्रष्टाचार और कई अन्य समस्याएं आती रही, दुर्भाग्य है कि आज भी वह समस्याएं जस की तस हैं. पिछली सरकार में पंजाब में कोई प्रगति नहीं हुई है. उन्होंने कहा, पंजाब में कांग्रेस के वर्तमान सीएम भ्रष्टाचार में आखंड में डूबे हुए हैं. विधानसभा में रेत का अवैध खनन हो रहा है. इससे साबित हो रहा है कि प्रदेश के रेत माफिया से उनके घनिष्ठ संबंध हैं.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि पंजाब की प्रदेश सरकार ने देश के प्रधानमंत्री पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा. 5 जनवरी को फिरोजपुर में हुई घटना से पता चलता है कि पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था इसके लिए महत्वपूर्ण नहीं है.

किस प्रत्याशी को कहां से मिला टिकट

सुजानपुर दिनेश सिंह बब्बू
दीनानगर श्रीमती रेणू कश्यप
श्री हरगोबिंदपुर बलजिंदर सिंह डकोहा
अमृतसर उत्तरी सुखविंदर सिंह पिंटू
तरनतारन नवरीत सिंह सफीपुर
कपूरथला रंजीत सिंह खोजेवाला
जालंधर पश्चिम महेंदर पाल भगत
जालंधर सेंट्रल मनोरंजन कालिया
जालंधर उत्तर कृष्णदेव भंडारी
मुकेरियां जंगी लाल महाजन
दसूहा रघुनाथ राणा
होशियारपुर तीक्ष्ण सूद
चब्बेवाल डा. दिलबाग राय
गढ़शंकर निमिषा मेहता
बंगा मोहन लाल बंगा
बलाचौर अशोक बाठ
फतेहगढ़ साहिब दीदार सिंह भट्टी
अमलोह कंवरवीर सिंह टोहड़ा
खन्ना गुरप्रीत सिंह भट्टी
लुधियाना सेंट्रल गुरदेव शर्मा
लुधियाना वेस्ट एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू
गिल एसआर लद्दड़
जगराओं कंवर नरेंद्र सिंह
फिरोजपुर सिटी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी
जलालाबाद पूरन चंद
फाजिल्का सुरजीत कुमार ज्याणी
अबोहर अरुण नारंग
मुक्तसर राजेश फटेला
फरीदकोट गौरव कक्कड़
भुच्चो मंडी रूपिंदर सिंह सिद्धू
तलवंडी साबो रविप्रीत सिद्धू
सरदूलगढ़ जगजीत सिंह मिल्खा
संगरूर अरविंद खन्ना
डेराबस्सी संजीव खन्ना

Related Articles

Back to top button