केजरीवाल को पहले खिलाया खजूर, फिर ठोंक दिया मानहानि का दावा!

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में केजरीवाल को खजूर खिलाकर रोजा इफ्तार पार्टी की शुरुआत की थी | अब उन्ही विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है | केस पटियाला हॉउस कोर्ट में दर्ज करवाया गया है | गुप्ता ने यह केस केजरीवाल और सिसोदिया के बयान को लेकर दर्ज करवाया है | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था, ‘केजरीवाल की हत्या की साजिश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं |’ पहले केजरीवाल और सिसोदिया को लीगल नोटिस भेजकर सात दिन में माफी मांगने के लिए कहा गया था लेकिन नोटिस का जवाब ना मिलने पर मंगलवार को दोनों पर पटियाला हाऊस कोर्ट मे मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया | अब इस मामले की सुनवाई 6 जून को दिल्ली की राउज एवेन्यू न्यू कोर्ट में होगी |

दिल्ली में चुनावी रोड शो के दौरान थप्पड़ मारे जाने की घटना को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की साजिश करार दिया था | अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि ये थप्पड़ मारे जाने की घटना उन्हें मारने की साजिश है | सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमलावर को भेजने का आरोप लगाया था और कहा था कि पीएम मोदी ने ही मुझे मरवाने के लिए भेजा है |

केजरीवाल ने बीजेपी के लिए कहा था कि ये मुझे रास्ते से साफ करना चाहते हैं | घटना को लेकर एफआईआर करने के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम एफआईआर क्यों करेंगे, उन्हें दिख रहा है | अगर किसी राज्य के मुख्यमंत्री पर हमला हो जाये तो कमिश्नर की कुर्सी चली जाती है | मेरी ज़िम्मेदारी केंद्र की है, तो पीएम को भी इस्तीफा देना चाहिए |

बता दें कि दिल्ली सरकार की तरफ से सोमवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था | जिसमे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विधानसभा अध्यक्ष, दिल्ली कैबिनेट के सदस्य, विधायक अलग-अलग क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां और आम लोग शामिल हुए थे | इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही थी कि दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खजूर खिलाकर रोजा इफ्तार पार्टी की शुरूआत की | जिसके 1 दिन बाद ही विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया है |

Related Articles

Back to top button